Hindi Newsportal

दिल्ली: कक्षा 5 की छात्रा पर टीचर ने किया हमला, पहली मंजिल से फेंका

0 293

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार को एक स्कूल टीचर ने पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला कर उसे स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया. दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टी करते हुए जानकारी दी.

 

इस मामले के बाद शिक्षिका गीता देशवाल को हिरासत में लिया गया है और प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद घायल बच्ची को तुरंत पास के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

 

DCP, श्वेता चौहान ने बताया, मॉडल बस्ती में एक स्कूल में एक शिक्षिका आज हिंसक हो गईं. उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर के बच्चों के बॉटल तोड़ दिए. एक बच्ची पर उन्होंने कैंची से हमला किया, उसके बाद उसको क्लास के पास की बालकनी से नीचे फेंक दिया. बच्ची के सिर पर 2-3 जगह चोटें आई.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षक ने पहले छात्रा को कागज काटने वाली कैंची से मारा और फिर बच्ची को पहली मंजिल की कक्षा से फेंक दिया.

 

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)