Hindi Newsportal

IND vs BAN: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीतने के लिए चाहिए 4 विकेट, बांग्लादेश 272/6

0 228

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. जहां बांग्लादेश ने खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 272/6 लगाए.

 

चौथे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग करने उतरे शांटो और ज़ाकिर ने मिलकर बांग्लादेश का स्कोर 119 रनों तक पहुंचा दिया था. शांटो ने 67 रन बनाए और उमेश यादव का शिकार हो गए. इसके बाद बांग्लादेश की कमान ज़ाकिर ने अपने कंधों पर ली और शानदार शतक जड़ दिया. ज़ाकिर ने 100 रन बनाए और आर अश्विन का शिकार हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. हालांकि इस वक्त बांग्लादेश की ओर से क्रीज पर शाकिब 40 और मेहंदी हसन 9 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं.

 

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए वहीं उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. अब भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए कल आखिरी दिन के मुकाबले में 4 विकेट की जरूरत है.

 

इससे पहले भारत ने पारी की घोषणा करते हुए बांग्लादेश को दूसरी पारी में 513 रनों का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में शुभमन गिल और पुजारा ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली थी. वहीं खेल के तीसरे दिन पहले सेशन में कुलदीप यादव ने अपना पंजा खोला और अपने खाते में 5 विकेट अर्जित किए. इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में महज 150 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी.