Hindi Newsportal

IND vs AUS T20: भारत ने सीरीज में ली 3-1 से अजय बढ़त, चौथे मुकाबले में AUS को 20 रनों से हराया

0 720

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सूर्यकुमार की कप्तानी ने गुवाहाटी में पिछले मैच में पांच विकेट से हैरतअंगेज हार झेलने के बाद जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की.

 

सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया भारत की ओर से इस मुकाबले में चार बदलाव किए गए थे जिसमें श्रेयस, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था.

 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, जब उसके नए ओपनर जोश फिलिप (8) को रवि बिश्नोई ने जल्द ही चलता कर दिया. और पहला विकेट गिरा, तो फिर भारतीय स्पिनरों को खेलना कंगारू बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ गया. निचले क्रम में कप्तान मैथ्यू वेड (नाबाद 36) ने एक छोर पर जोर लगाया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिली. नतीजा यह रहा कि कंगारू कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सके और जीत से काफी दूर रह गए. इसी के साथ भी भारत ने 20 रन से मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.