होली का त्योहार रंगों और मस्ती का त्योहार है और आज ये रंगों का त्यौहार भारत में मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर हर कोई एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जमकर नाचता गाता है। अब बात नाच-गाने की हो और बॉलीवुड के गाने ना बजे, ऐसा कैसे हो सकता है। हिंदी सिनेमा में शुरुआती दिन हो या इकीस्वी सदी, हमारा बॉलीवुड ऐसे गानों से भरा पड़ा है जो इस त्यौहार में और भी जान, उमंग और उत्साह ला देते है। अब ऐसे में भला बात साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘नदिया के पार’ का ‘जोगी जी धीरे धीरे’ गाने की हो, हो या फिर ‘ये जवानी है दीवानी’ का ‘बलम पिचकारी’, होली पर बॉलीवुड के गानों की धूम हमेशा रहती है।
तो चलिए इस होली पर हिंदी फिल्मों के इन सुपरहिट गानों को बजाकर आप भी इस रंगों के त्यौहार के बनाये और यादगार।
गाना: जोगी जी धीरे धीरे
गाना: होली आई रे कन्हाई
गाना: रंग बरसे
गाना: होली रे होली
गाना: आज ना छोड़ेंगे
गाना:अरे जा रे हट नटखट
गाना: होली खेले रघुवीरा
गाना: बलम पिचकारी
गाना: बद्री की दुल्हनिया
गाना : डु मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली
गाना : गोरी तू लठ मार