हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी का रोड शो में गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत,फूलों की हुई वर्षा
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के पहले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 16 जून को धर्मशाला पहुचें हैं। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनके रोड शो का आयोजन किया गया है, प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान धर्मशाला में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।@narendramodi
(सोर्स-PMO) pic.twitter.com/OutGezl340
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) June 16, 2022
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से शुरू हुआ रोड शो और केसीसीबी चौक पर खत्म हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े हुए सैकड़ों लोग पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते रहे और पीएम भी गाड़ी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकाप्टर सिंथैटिक ट्रैक मैदान धर्मशाला में लैंड हुआ.