Hindi Newsportal

हाथरस: पिकअप और रोडवेज की हुई जोरदार भिड़ंत, 12 की हुई मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताया शोक

file image
0 17

हाथरस: पिकअप और रोडवेज की हुई जोरदार भिड़ंत, 12 की हुई मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताया शोक

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहाँ कपूरा चौराहे पर रोडवेज की जनरथ बस और मैक्स पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मैक्स और बस में सवाल 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि 12 से अधिक घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा हाथरस-आगरा-अलगढ़ नेशनल हाई-वे पर हुआ है। लोडिंग वाहन में करीब 25-30 लोग सवार थे जो कि सासनी थाना क्षेत्र के मुकंद खेड़ा से भोज खाकर वापस लौट रहे थे। वहीं बस में भी काफी सवारियां थीं। जो लोग लोडर में सवार थे वह सभी खंदौली के सैमला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “यूपी के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.