फैक्ट चेक: गेट फांदते हुए अखिलेश यादव का यह वीडियो वर्तमान का नहीं, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अखिलेश एक परिसर के बंद गेट पर चढ़कर उसे फांदते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कन्नोज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग युवती से रेप का आरोप सिद्ध होने के बाद, जब मीडिया वालों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से सवाल किया तो वह गेट फांद कर भाग निकले।
फेसबुक के वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “अखिलेश यादव जी के करीबी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप लगा, DNA से पुष्टि भी हो चुकी है।लेकिन सपा प्रमुख मीडिया से डर कर गेट पर चढ़ गए और भाग निकले। मीडिया आप को यह ख़बर नहीं दिखायेगा देखें वीडियो।“
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के इस वीडियो को देखने पर हमें शक हुआ इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो न्यूज़24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे अक्टूबर 11, 2023 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त यूट्यूब के मुताबिक वायरल वीडियो उस दौरान का है, जब सपा मुखिया अखिलेश यादव को जेपी जयंती के अवसर पर उन्हें जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका गया था। इस दौरान उन्होंने लखनऊ स्थित JPNIC परिसर का गेट फांदकर अंदर एंट्री ली थी।
उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से संबंधित एक लेख मिला, जिसे अक्टूबर 11, 2023 को अपलोड किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बुधवार यानी अक्टूबर 11, 2023 को लखनऊ में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पर जोरदार हंगामा हुआ था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण करने के लिए जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे, लेकिन इसके पहले ही एलडीए ने जेपीएनआईसी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया था। ताला बंद होने के कारण अखिलेश यादव जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर गए। अंदर जाकर अखिलेश ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उपरोक्त प्राप्त लेख से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि अक्टूबर 11, 2023 के दौरान का है, जिसे हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।