Hindi Newsportal

गुजरात: नमक फैक्ट्री की दीवार ढहने से 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

0 1,803

गुजरात: नमक फैक्ट्री की दिवार ढहने से 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

गुजरात के मोर्बी जिले में बड़ा हादसा होने की खबर है। यहां हलवाड़ GIDC में एक नमक फक्ट्री की दीवार गिर गयी है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अभी भी और लोगों के दबे होने की आशंका है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को गुजरात के मोरबी में स्थित नमक फैक्ट्री की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि करीब 30 मजदूर दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू दल मौके पर हैं और दीवार के नीचे दबे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान शुरू किया। घटना के बाद स्थानीय विधायक परसोत्तम सबरिया व कलेक्टर समेत कई उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दीवार किस वजह से गिरी।

इस घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुआ कहा ‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.