Hindi Newsportal

दो साल बाद सुचारू रूप से शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स, कोविड नियमों का करना होगा पालन

0 568

दो साल बाद सुचारू रूप से शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स, कोविड नियमों का करना होगा पालन

 

साल 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से देश में करीब दो साल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई थी।  लेकिन रविवार से देश में एक बार फिर भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू होने जा रहा है।

 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के चलते अब केंद्र सरकार ने सभी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स को दोबारा शुरु करने का फैसला लिया है। कल यानी 27 मार्च 2022 से यह सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि, कोविड के नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया है।

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नए नियमों के अनुसार, केबिन क्रू मेंबर्स को अब पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट पहनने की जरूरत नहीं है और हवाई अड्डों  पर सुरक्षाकर्मी जरूरत पड़ने पर यात्रियों की तलाशी फिर से शुरू कर सकते हैं।