Gold Price: सोना चांदी हुआ सस्ता, जानिए क्या हैं नए रेट
ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते सोने-चांदी का भाव नीचे आ गया। भारतीय सर्राफा बाजार द्वारा बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी किए गए हैं। जिनके मुताबिक पीली धातु के रेट में मामूली गिरावट आयी है।
सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। सुबह 9.10 बजे सोने का भाव 8 रुपये गिरकर 51,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यह रेट 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी गिरावट आयी है। 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 67004 रुपये हो गई है। चांदी पिछले कुछ सत्र से 68 हजार के ऊपर बनी हुई थी।
सोने-चांदी के दामों में कितने रुपए की गिरावट, जानिए ?
बुधवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखी गयी है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले आज 189 रुपये कम हो गए हैं। वहीं 995 शुद्धता वाली एक किलो चांदी के रेट 771 रुपये कम हुए हैं।
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी दामों के दामों में वृद्धि
भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आयी है, वहीं ग्लोबल मार्केट में इसके दाम बढ़ रहे हैं। न्यूयॉर्क के बाजार में सोना 0.031 फीसदी चढ़कर 1,922.28 डॉलर प्रति औंस (ढाई तोला) पहुंच गया । इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी 0.16 फीसदी का उछाल आया और 24.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच गई।