G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, बवेरियन बैंड ने किया स्वागत
गी-07 शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी जर्मनी पहुंच गए हैं। जर्मनी के म्यूनिख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर एक बवेरियन बैंड ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जर्मनी में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद पीएम मोदी 28 जून को यूएई का भी दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सम्मलेन में जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता पर जी 7 शिखर सम्मेलन चर्चा में भाग लेंगे। पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के मौके पर कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
#WATCH जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय प्रवासीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/rq8Otrrcn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
जर्मनी के म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक के बाद पीएम मोदी 28 जून को यूएई का भी दौरा करेंगे। यहां वो संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति तथा अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। बता दें की करीब दो महीने में पीएम मोदी दूसरी बार जर्मनी की यात्रा पर गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2 मई को जर्मनी गए थे जहां उन्होंने छठी भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श बैठक में हिस्सा लिया था।