G20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, तीन दिन बंद रहेगी दिल्ली, जारी हुई अधिसूचना
दिल्ली में सितंबर माह में G-20 शिखर सम्मलेन होने वाला है। इसके लिए पूरे दिल्ली में पूर्ण रूप से तैयारी चल रही है। सम्मलेन की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सितंबर में चार दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक इन चार दिन लुटियंस दिल्ली इलाके में बसें नहीं चलेंगी। इसके साथ ही साथ स्कूलों, दफ्तरों और बाजारों में भी सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 8-10 सितंबर तक G20 के शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें बताया कि किन सड़कों पर रोक रहेगी और कौन सी चालू रहेगी। इसके मुताबिक कुछ मार्गों और वाहनों पर तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से बैन रहेगा। वहीं बताया गया है कि जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी और मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनों पर पूरी दिल्ली में किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी।
यहां जानें नियम:
- दूसरे राज्यों में गंतव्य वाले वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या अन्य वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- मालवाहक वाहनों (ट्रक या छोटे वाहन) को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी। हालांकि, दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई वाले वाहनों को छूट रहेगी।
- दूसरे राज्यों से आ रही बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ऐसी सभी बसों को रिंग रोड पर ही रुकना होगा, इसके आगे जाने की परमिशन नहीं होगी।
- दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की परमिशन होगी।
- दिल्ली पुलिस इस दौरान एक हेल्पडेस्क बनाएगी जिस पर उपलब्ध यातायात साधनों की जानकारी होगी और पास के मेडिकल सुविधा की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
- इस दौरान एंबुलेंस के आने-जाने और आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी।
- जो लोग लुटियंस दिल्ली इलाके में रहते हैं या वो पर्यटक जो इलाकों के होटलों में रुके हैं उन्हें टैक्सी या ऑटोरिक्शा से आने-जाने की इजाजत होगी।
- दिल्ली एयरपोर्ट से लुटियंस दिल्ली इलाके में आने वाले लोगों को आईडी कार्ड के प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
- अधिकारियों का कहना है कि इंटर-स्टेट बसें दिल्ली में प्रवेश तो कर सकेंगी लेकिन इंटर-स्टेट बस टर्मिनल पर रुक नहीं सकेंगी।
- एंबुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 पर कॉल कर सकेंगे। इस सेवा को सात सितंबर की रात्रि में लॉन्च किया जाएगा।
- प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर में 9 और 10 तारीख को होने वाले समिट के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो यातायात को सुचारू बनाने का काम करेंगे।