झारखंड: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस कदम के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर झारखण्ड में लंबे समय से चल रही है राजनीतिक उठा-पटक पर विराम लग गया है. वह 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे. बता दें की बीते कुछ दिनों से चंपई सोरेन खुलकर हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे थे.
झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि चंपई सोरेन ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गौरतलब है कि चंपई सोरेन आज यानी सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. पिछले मंगलवार के बाद से यह उनकी दूसरी दिल्ली यात्रा थी. अपनी पिछली दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही नया विकल्प भी तलाशने की बात कही थी. बाद में ये चर्चाएं भी हुईं कि वे नई पार्टी भी बना सकते हैं.
हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हेमंत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाया गया. झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन फिर से विधायक दल का नेता चुने गए. इसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. फिर हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बने. इसके कुछ ही दिनों बाद चंपई ने खुलकर नाराजगी जाहिर की.