Hindi Newsportal

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

0 20

देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. हर तरफ संक्रांति की धूम है वहीं इस खास मौके पर पावन धर्ती प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंब का शाही यानि अमृत स्न्ना चल रहा है. महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है वहीं आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है. इस अमृत स्नान की शुरुआत श्री पंचायाती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ हुई.

 

बता दें कि दोनों ही अखाड़ों के साधु-संतों ने सबसे पहले स्नान किया. हर आखाड़े के लिए 40-40 मिनट का समय तय किया गया था. इसी के साथ आज शाम 4 बजकर 20 मिनट तक अखाड़ों का अमृत स्नान जारी रहेगा. उसके बाद आम श्रद्धालु भी स्नान कर सकेंगे.

 

मकर संक्रांति के अवसर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं. यूपी सरकार के सूचना विभाग के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

संगम तट का नजारा आज बहुत ही दिव्य, भव्य और अलौकिक लग रहा है. हर तरफ हाथों में सनातन ध्वज उठाए साधु-संतों का जमावड़ा है और हर ओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.