तमिलनाडु में फेंगल तूफान ने अपना कहर बरपाया. तूफान के कारण लगातार बारिश के बाद तिरुवन्नामलाई में एक विशाल चट्टान के एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई. 4 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
#WATCH तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन में मारे गए 7 लोगों के परिवार के परिजनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। pic.twitter.com/QuB7DcjZAc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.
मौसम विभाग के मुताबिक, फेंगल तूफान 30 नवंबर शाम 7:30 बजे पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडुु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया था और तूफान अब केरल, कर्नाटक, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश पहुंच गया है.
मौसम विभाग की मानें तो तूफान बीते रविवार को कमजोर पड़ गया था, लेकिन फिर भी बारिश ने अपना कहर बरकरार रखा. बारिश ने थमने का नाम ही नहीं लिया. हालत ऐसे हुए की जगह-जगह जलभाराव होने लगा. पुडुचेरी के शहरी इलाकों में पानी भरने से सेना को बुलाया गया. वहीं, सेना ने 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुहंचाया और एक हजार लोगों को राहत शिविरों में भी पुहंचाया. IMD ने 2 दिसंबर को 10 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया. वहीं एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. इसके अलावा तमिलनाडु के कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी.