Hindi Newsportal

Bharat Bandh: दिल्ली से केरल तक सड़क पर किसान, रास्ते बंद…रेलवे ट्रैक भी जाम, इन रास्तों पर बचकर निकलें

File Image
0 892

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है। संयुक्त किसान मोर्चा के आज ‘भारत बंद’ के ऐलान के चलते नोएडा में डीएनडी गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ है। गुरुग्राम हाइवे पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। इसके अलावा किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने NH-9 और NH-24 पूरी तरह से जाम कर दिया है। दिल्ली-अमृतसर नैशनल हाइवे पर यातायात सेवा ठप्प है। इस बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है।

इतने बजे तक चलेगा बंद, यह रास्ते भी बंद।

किसान संगठनों द्वारा यह बंद सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए किया गया है। वहीं ताजा अपडेट के अनुसार किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9, NH-24 को जाम कर दिया है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि भारत बंद के कारण दिल्ली-गाजीपुर की तरफ से आने-जाने वाले दोनों मार्गों को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है। गाजियाबाद की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन गौतमबुद्धनगर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हेल्पलाइन के लिए लोग 0-9971009001 पर कॉल कर सकते हैं।

इन रास्तों से सावधान।

⬛अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा या आसपास के इलाके में आज न ही जाएं तो सही रहेगा। क्योंकि कई जगह रूट को डायवर्ट किया गया है या फिर रास्ता ही बंद है।
⬛यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तरह से ट्रैफिक बंद
⬛लालकिले के आसपास रास्ता बंद
⬛छत्ता रेल-सुभाष मार्ग भी बंद
⬛दिल्ली-नोएडा के लिए डीएनडी का इस्तेमाल, गाजियाबाद के लिए विकास मार्ग (डायवर्जन)
⬛पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बंद

गाजिपुर में ट्रैफिक डायवर्ट।

गाजिपुर में दोनों साइड से किसानों ने ट्रैफिक रोका. एनएच 24 और एनएच 9 के ट्रैफिक को रोड नंबर 56 की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे लोग महाराजपुर बॉर्डर, अपसरा और भोपुरा बॉर्डर की तरफ जा सकें।

अंबाला-फिरोजपुर में 25 ट्रेनें प्रभावित।

किसानों के ट्रैक पर बैठने की वजह से दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर में रेल परिचालन प्रभावित है. दिल्ली में 20 से ज्यादा जगहों पर जाम लग गया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक अंबाला और फिरोजपुर मंडल में करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

अखिलेश यादव बोले- किसान आंदोलन से टूट रही भाजपा।

राहुल गाँधी का मिला समर्थन।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram