फैक्ट चेक: शाहजहांपुर की घटना को सोशल मीडिया पर यूपी के बाँदा का बताकर किया गया वायरल
सोशल मीडिया पर एक इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को एक व्यक्ति को मुर्गा बनाकर बर्बरता पूर्वक पीटते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के बाँदा जिले का है, जहां खुले आम गुंडागर्दी चल रही है, बताया जा रहा पिटाई करने वाला शख्स पूर्व विधायक पुरषोत्तम नरेश त्रिवेदी का भाई राजा द्विवेदी है।
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि, ‘देखो बीजेपी के इस भगवा धारी गुंडे ने कैसे शुभम गुप्ता की जान ले ली वीडियो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है पिटाई करने वाला पूर्व विधायक पुरषोत्तम नरेश त्रिवेदी का भाई राजा द्विवेदी बताया जा रहा हैं। यही बनिए भाजपा के चक्कर में अपने सगे सम्बन्धी दोस्तों से दुश्मनी कर बैठे है। धीरे धीरे सारे आएँगे पहले मुसलमान उसके बाद ईसाई आजकल सिख अब दलित बाद में बनिए,बस इंतज़ार कीजिए।‘
वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो बाँदा जिले का नहीं बल्कि यूपी के शाहजहांपुर का है।
वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने व इस मामले की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील कर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर ETV भारत की वेबसाइट पर हाल ही प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो यूपी के बाँदा जिले का नहीं बल्कि शाहजहांपुर है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी प्रतीक तिवारी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उपरोक्त मिली रिपोर्ट से हमने जाना इस घटना के मुख्य आरोपी यानी वीडियो में बुरी तरह पीटने वाले शख्स का नाम प्रतीक तिवारी है।
पुष्टि के लिए हमने गूगल पर मामले से संबंधित कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर भी इस मामले से जुड़ी एक खबर प्राप्त हुई।
प्राप्त रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि शाहजहांपुर पुलिस ने चौक कोतवाली क्षेत्र की साउथ सिटी कॉलोनी निवासी प्रतीक तिवारी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुुटी है। यहाँ भी बताया गया है कि वीडियो में बुरी तरह पिटाई करने वाला शख्स राजा दिवेदी नहीं बल्कि प्रतीक तिवारी है।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की घटना बाँदा जिले से नहीं बल्कि शाहजहांपुर से है। इसके साथ ही वीडियो में बुरी तरह पिटाई करने वाला शख्स पूर्व विधायक पुरषोत्तम नरेश त्रिवेदी का भाई राजा द्विवेदी नहीं बल्कि शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र की साउथ सिटी कॉलोनी का निवासी प्रतीक तिवारी है जी अभी मौके से फरार है।