Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: अखाड़े में कुश्ती लड़ता युवक नहीं हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, पाकिस्तानी पठान के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

11 1,268

फैक्ट चेक: अखाड़े में कुश्ती लड़ता युवक नहीं हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, पाकिस्तानी पठान के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दो शख्स आपस में एक अखाड़े में कुश्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में गौर किया जा सकता है कि इन दोनों शख्स में से एक युवक ने अपने से तगड़े शरीर वाले शख्स को चित्त कर दिया। वीडियो में गौर किया जा सकता है कि युवक ने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह भगवा रंग के कपड़ों में दिख रहा युवक कोई और नहीं बल्कि बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री हैं। बता दें कि इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री मीडिया की सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। इसी दौरान यह वीडियो वायरल हो रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’अब पता चला बागेश्वर धाम बाबा बात बात पर क्यों कहते है ठटरी बांध दूंगा” 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को अपने आम बोल चाल में कई बार ‘ठठरी बांध दूंगा’  बोलते हुए सुना गया है। इस बोल बुंदेलखंडी भाषा के हैं जिसका अर्थ गुस्सा जाहिर करने का एक भाव माना जाता है। ‘ठठरी बांध दूंगा’ का अर्थ मृतक के लिए बांधे जाने वाली अर्थी से होता है।

फैक्ट चेक : 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक एक पाकिस्तानी पठान है ना कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री।

वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च व यांडेक्स टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

यांडेक्स टूल की सहयता से हमें खोज के दौरान sachal Tv नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो मिला। प्राप्त वीडियो में हमने गौर किया कि यहाँ वहीं दोनों शख्स बिलकुल वैसे ही अंदाज में कुश्ती कर रहे हैं जैसे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, लेकिन इस वीडियो में दोनों ने किसी और रंग के कपड़े पहने हुए हैं।

प्राप्त वीडियो के कैप्शन में कुछ उर्दू भाषा के कैप्शन में जानकारी देते हुए Ghullam Hussain Pathan लिखा हुआ था। इसके साथ ही हमने जब प्राप्त यूट्यूब चैनल को थोड़ा और खंगाला तो जाना कि यह एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल है।

जिसके बाद वायरल वीडियो की पूरी पुष्टि के लिए हमने गूगल पर Ghullam Hussain Pathan कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें Pehlwan Ghulam Hussain Pathan Official नाम से एक यूट्यूब चैनल भी मिला, जहां पाकिस्तान के कुश्ती पहलवान Ghullam Hussain Pathan खुद अपने वीडियो पोस्ट करते हैं। यूट्यूब पर इसे पहलवान का आधिकारिक यूट्यूब चैनल बताया गया है।

वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल Sachal Tv नामक यूट्यूब पर ही मिला, जिसे यूट्यूब पर नवंबर 06, 2020 को अपलोड किया गया था। यहाँ वायरल वीडियो वाले हिस्सों को 1 मिनट 55 सेकंड पर देखा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2020 के दौरान का है, साथ ही वीडियो में कुश्ती लड़ते दिख रहा युवक बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी पहलवान Ghullam Hussain Pathan है।

You might also like
11 Comments
  1. hp govt jobs says

    life insuranceI think that you could do with some pics to drive the message home a little bit,

  2. uttarakhand govt jobs says

    car insuranceI loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful,

  3. b.ed time table says

    renters insuranceyour authored subject matter stylish. nonetheless,

  4. govt jobs bahawalpur says

    insuranceyour authored material stylish. nonetheless,

  5. Voter id download says

    Fantastic article with insightful content! A structured website providing engaging and informative knowledge A must-visit for learning and research baby boy names Hindu ,

  6. insurance news says

    Great resource with informative content! A well-structured website offering engaging and useful information Highly recommended for knowledge seekers and curious mindsVoter ID card check online,

  7. Tharcika says

    Valuable insights in a great article! A structured website providing engaging and informative content Perfect for those interested in staying updated Central Govt Jobs ,

  8. Madison Faith says

    Engaging and insightful article! A well-organized website delivering informative content Highly recommended for those who love knowledge learning and staying updatedDuplicate PAN card download PDF,

  9. Laurentia Rain says

    Informative and insightful article! A structured website with engaging content Highly recommended for those seeking knowledge and valuable updatesB tech results,

  10. Aurora Dean says

    Informative article with great structure! A website filled with engaging content and valuable insights A great resource for learning and staying updated PAN card download,

Leave A Reply

Your email address will not be published.