Hindi Newsportal

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

0 246

रांची: शनिवार को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को महज 21 रनों से मात दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

 

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 176/6 पर रोकने में कामयाबी हासिल की, लेकिन मेजबान टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में विफल रही और 20 ओवर की समाप्ति पर 155/9 पोस्ट किया.

 

भारतीय बॉलिंग का 20वां ओवर अर्शदीप ने डाला. इस ओवर में उन्‍होंने 27 रन लुटा दिए थे. पहली दो गेंद पर ही 19 रन जा चुके थे. अर्शदीप ने एक नोबॉल डाली. डेरिल मिशेल ने छक्‍कों की हैट्रिक लगा दी. अगली गेंद पर फिर चौका आया. एक वक्‍त पर ऐसा लगा रहा था कि भारत को 160 रन के करीब लक्ष्‍य मिलेगा लेकिन अर्शदीप‍ की गलती से न्‍यूजीलैंड ने 176 रन ठोक दिए.

 

177 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत की उम्‍मीद थी लेकिन टॉप ऑर्डर बैटर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे. महज 15 रन पर ही टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. सबसे पहले दूसरे ओवर में ईशान किशन बोल्‍ड हो गए. इसके बाद नए बैटर राहुल त्रिपाठी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अगले ओवर में शुभमन गिल भी सात रन के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए.

 

हालांकि हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी बनी. इस साझेदारी के दम पर ही भारत की मुकाबले में वापसी हुई लेकिन 12वें ओवर में सूर्या के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई. नए बैटर वाशिंगटन सुंदर अंतिम ओवर तक डटे रहे. इस दौरान उन्‍होंने 178 की स्‍ट्राइकरेट से 28 गेंदों पर 50 रन बनाए.