Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मेट्रो में भूल-भुलैया की मंजुलिका गेटअप में लोगों को डरा रही युवती का वीडियो एक विज्ञापन शूट का है, जानें पूरा सच 

1 890
फैक्ट चेक: मेट्रो में भूल-भुलैया की मंजुलिका गेटअप में लोगों को डरा रही युवती का वीडियो एक विज्ञापन शूट का है, जानें पूरा सच 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती बॉलीवुड फिल्म ‘भूल-भुलैया’ के कथित मंजुलिका वाले किरदार के गेटअप में, मेट्रों में घूमती नज़र आरही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंजुलिका के गेटअप वाली युवती मेट्रो में बैठे लोगों को डरा भी रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन दिनों एक महिला मंजुलिका वाले गेटअप में मेट्रों में यात्रियों को डरा रही है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि,” नोएडा : मेट्रो का अजीब वीडियो हुआ वायरल, मंजुलिका गेटअप में लोगो को डरा रही महिला, चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को डरा रही महिला, फ़िल्मी किरदार मंजुलिका गेटअप में है महिला,महिला से डर रहे लोग छोड़ रहे अपनी सीट।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फेसबुक पर कई लोगों ने इस वायरल वीडियो को एक दूसरे दावे के साथ भी शेयर किया है। जहां वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि मेट्रो में लोग रील बनाने के लिए आज कल ऐसा कृत कर रहे हैं।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो एक विज्ञापन शूट का है। जिसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल तथा कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर पंजाब केसरी की वेबसाइट पर जनवरी 25, 2023 को प्रकाशित एक लेख में मिली।

लेख में एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी के हवाले बताया गया है कि एक व्यावसायिक विज्ञापन के तहत फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका और टीवी सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ के लुटेरे ने आज मेट्रो में सफर किया। यानी मेट्रो में किरदार मंजुलिका वाले गेटअप में यात्रियों को डराते दिखाई दे रही युवती असल में एक विज्ञापन के लिए एक्ट कर रही थी। बता दें कि लेख में बताया गया है कि मेट्रो में एक और किरदार भी दिखाई दिया, जो टीवी सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के लुटेरा का रोल का रहा था।

इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर छपे एक लेख से इस मामले की पूरी जानकारी मिली।

 

इस लेख में भी एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु माहेश्वरी के हवाले ही जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो एक व्यावसयिक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा है। जो ‘बोट एयर डोप्स’ के लिए दिल्ली की क्रिएटिव प्रोडक्शंस ने शूट किया था। निदेश जानकारी दी कि यह शूटिंग दिसंबर 22, 2022 को हुई थी। जो एनएमआरसी की नीति के तहत हुई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है।

इसके बाद हमें इस मामले पर एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु माहेश्वरी का ट्वीट भी मिला जहाँ उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है और इसे एडिटेड बताया है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो एडिटेड है, यह किसी रील का वीडियो नहीं बल्कि एक व्यावसायिक विज्ञापन का जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

You might also like
1 Comment
  1. 注册获取100 USDT says

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave A Reply

Your email address will not be published.