Hindi Newsportal

DU में BBC डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, स्क्रीनिंग से पहले, पुलिस हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र, धारा 144 लागू 

सोर्स: सोशल मीडिया
0 386
DU में BBC डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, स्क्रीनिंग से पहले, पुलिस हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र, धारा 144 लागू 

 

प्रधानमंत्री मोदी पर बनी BBC की डॉक्‍यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में भी बवाल छिड़ गया है। यहाँ यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर स्क्रीनिंग की घोषणा की गयी थी। जिसके बाद यहाँ बड़ी संख्या में बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं। NSUI के छात्रों और सदस्यों इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है।

छात्रों की गिरफ़्तारी पर उत्तर दिल्ली की ADCP रश्मि शर्मा ने कहा कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है। ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है।

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया युनिवर्सिटी के बाद अब यह बवाल दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहा है। दरअसल सन 2002 के गुजरात दंगों पर बनी इस बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की आज विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी में 4:00 बजे स्क्रीनिंग  का समय दिया था। यह एनएसयूआई केरला द्वारा घोषणा की गयी थी। लेकिन इसका आयोजन नहीं हो सका। कोई विवाद ना हो इसलिए गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी NSUI का कहना है, ‘हम दिल्ली पुलिस से अनुरोध करना चाहते हैं कि हमें स्क्रीनिंग की अनुमति दें, हम इसे चुपचाप करेंगे। कोई दंगा नहीं भड़केगा। हम किसी भी हाल में डॉक्यूमेंट्री दिखाएंगे। 2014 से लगतार छात्रों या NSUI पर प्रहार किया जा रहा है। हम वापस नहीं जा रहे हैं। हम अपने दोस्तों के लैपटॉप लाने का इंतजार कर रहे हैं। हम स्क्रीनिंग जरूर करेंगे।