Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या शाहरुख़ खान ने ‘पठान’ के फ्लॉप होने पर भारत छोड़ देने का किया था दावा? जानिए पूरा सच

0 792

फैक्ट चेक: क्या शाहरुख़ खान ने ‘पठान’ के फ्लॉप होने पर भारत छोड़ देने का किया था दावा? जानिए पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, स्क्रीनशॉट एक पोस्ट का है। जहां फिल्म अभिनेता  शाहरुख़ खान की तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ ने मीडिया को बयान दिया है कि किसी की हिम्मत नहीं पठान को फ्लॉप करवा सके, यदि फिल्म पठान फ्लॉप हुई तो वह भारत छोड़ देंगे।

इसी स्क्रीनशॉट को इन दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि,’इतना सुनने के बाद भी यदि कोई हिन्दू फिल्म देखने जाता है तो संशय उसके खून में है’ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें  .

फैक्ट चेक 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है, शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। बता दें कि यदि किसी भी फिल्म अभिनेता द्वारा भारत छोड़े जाने का बयान देना एक बड़ी न्यूज़ हैं। इसलिए सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से इससे जुड़ी खबरों को खंगालने का प्रयास किया।

लेकिन इस दौरान गूगल पर मिले परिणामों में हमें वायरल बयान से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

 

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने शाहरुख़ खान के सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी खंगालना शुरू किया। लेकिन इस दौरान हमें यहाँ भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जहां उन्होंने पठान मूवी के फ्लॉप होने पर भारत छोड़ने की बात कही हो।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म पठान ने महज 3 तीन में 20 से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसके साथ ही किसी भी फिल्म के एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का भी रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ हो चुका है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से यह साफ़ हो गया वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।