फैक्ट चेक: भगवा वस्त्र में दिख रहे इस विदेशी परिवार का NASA से नहीं है कोई संबंध, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है यह तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक विदेशी दंपति की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वह अपने दो बच्चों के साथ भगवा रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर नासा के वैज्ञानिक पॉल एंडरसन हैं, जिन्होंने अमेरिका में रहते हुए अपने परिवार के साथ हिन्दू धर्म अपनाया।
फेसबुक के वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “नासा के वैज्ञानिक के ये जब हालत बना तो साधारण इंसान भेड़ – बकरियों की झुंड बनेंगे इसमें आश्चर्य कैसा? पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो पाखण्ड की शिकार और शिकारी कोई भी हो सकता है। मदारी अनपढ़ है,फिर भी पढ़े लिखे से तालियां पिटवा लेते हैं।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस तस्वीर के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X राकेश विश्वकर्मा नामक यूजर की प्रोफइल पर मिली। जिसे दिसंबर 26, 2021 को अपलोड किया गया था। हालांकि यहाँ भी वायरल तस्वीर को उसी वायरल दावे के साथ ही शेयर किया गया था।
चारों दिशाओं मे सनातन का डंका 👏👏
“ये हैं नासा के मशहूर वैज्ञानिक ‘पाल एडरसन,ये सनातन धर्म से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने अमेरिका मे सपरिवार सनातन धर्म को अपना लिया ।
!!जय सनातन!!🚩
!!जय श्री राम!!🚩 pic.twitter.com/rC32QXNZth— राकेश विश्वकर्मा (@jbVopksWdYPFGpx) December 26, 2021
इसके बाद हमने वायरल दावे की पुष्टि के लिए NASA की वेबसाइट पर सभी वैज्ञानिकों के नामों की सूची में पॉल एंडरसन का नाम खोजना शुरू किया। लेकिन इस दौरान हमें कहीं भी ‘पॉल एंडरसन’ नाम के किसी भी वैज्ञानिक की कोई जानकारी नहीं मिली।
पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर इससे पहले भी कई बार उक्त दावे के साथ ही वायरल हो चुकी है, इसके साथ ही नासा में हाल फिलहाल में पॉल