फैक्ट चेक: सीएम हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ते चंपई सोरेन का वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर झारखण्ड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चंपई सोरेन झारखण्ड के मौजूदा सीएम व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चंपई सोरेन अब एक बार फिर से JMM में घर वापसी करेंगे।
दरअसल, झारखण्ड में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद चंपई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। अब झारखण्ड में एक बार फिर जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार बनने के बाद उक्त वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है चम्पई सोरेन एक बार जेएमएम ज्वाइन करेंगे।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “चंपई सोरेन अब JMM में घर वापसी करना चाहते हैं।,पहले ये JMM छोड़कर भाजपा में गए थे और अब वापस JMM में आना चाहते हैं।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ करने वाला चंपई सोरेन के वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Local Khbar नामक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे फरवरी 02, 2024 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त यूट्यूब चैनल पर प्राप्त वीडियो के मुताबिक भाजपा नेता चंपई सोरेन का यह वायरल वीडियो क्लिप हालिया दिनों की नहीं बल्कि उस दौरान की है, जब वह झारखण्ड के मुख्यमंत्री थे। बता दें कि चंपई सोरेन ने जेएमएम नेता होते हुए फरवरी 02, 2024 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
उपरोक्त यूट्यूब चैनल पर मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ANI के आधिकारिक ट्विटर मिला। जिसे फरवरी 02, 2024 को अपलोड किया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “हम राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भाग लेंगे…वे (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई में सफल होंगे।”
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “हम राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भाग लेंगे…वे (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई में सफल होंगे।” pic.twitter.com/wwbpe3MSGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि फरवरी 02, 2024 जब चंपई सोरेन जेएमएम के नेता व झारखण्ड के मुख्यमंत्री थे।