Hindi Newsportal

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, एक और हिंदू मंदिर पर हुआ हमला

0 10

बांग्लादेश में हो रही हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. एक चौकाने वाली घटना में, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) ने बताया है कि बांग्लादेश के ढाका जिले में उसके नामहट्टा केंद्र को शनिवार तड़के एक पूर्व नियोजित हमले में आग लगा दी गई. इस्कॉन के अधिकारियों के अनुसार, हमले से न केवल मंदिर परिसर को व्यापक नुकसान हुआ बल्कि पवित्र मूर्तियां और धार्मिक कलाकृतियां भी नष्ट हो गईं.

 

बताया जा रहा है कि पहले मंदिर में तोड़फोड़ की गई, इसके बाद भीड़ ने देवताओं की मूर्तियों में आग लगा दी. बांग्लादेश में स्थित इस मंदिर का प्रबंधन इस्कॉन कर रहा था. वहीं इस हमले के बाद एक बार फिर हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि कट्टरपंथी लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और मुहम्मद यूनुस मूकदर्शक बने रहते है.

 

कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मंदिर की टिन की छत हटा दी गई और मूर्तियों को जलाने से पहले उन पर पेट्रोल डाला गया. एक सप्ताह पहले, इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को मुस्लिम भीड़ ने जबरन बंद करा दिया था. चिन्मय कृष्ण दास प्रभु और उनके सहयोगियों की हाल ही में हुई गिरफ्तारी, हिंदू संगठन इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास और देशद्रोह के मामलों के जरिए हिंदू विरोध को दबाया जा रहा है. हिंदुओं का उत्पीड़न जारी है.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.