Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मौलाना साजिद रशीदी ने नहीं दिया यह बयान, मौलाना के नाम पर वायरल हो रहा है यह फर्जी दावा

0 520

फैक्ट चेक: मौलाना साजिद रशीदी ने नहीं दिया यह बयान, मौलाना के नाम पर वायरल हो रहा है यह फर्जी दावा

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में ज़ी न्यूज़ चैनल पर प्रसारित एक ब्रेकिंग खबर का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। खबर में लिखा गया है कि मौलाना साजिद रशीद ने बयान दिया है कि सगे भाई के साथ भी सम्भोग कर सकते हैं।

इस स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि ‘लाले की जान ये क्या बोल रहा ऐसा भी होता है आसमानी हिसाब किताब मे।’  

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

वायरल पोस्ट को ट्विटर पर भी खूब शेयर किया गया है।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल खबर स्क्रीनशॉट फर्जी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट वाली खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जहाँ इस संबंध में कोई सत्यापित खबर प्रकाशित हुई हो।

इसके बाद हमने ट्विटर पर भी इस मामले को लेकर सर्च किया। खोज के दौरान हमें ट्विटर पर दिसंबर 13, 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला जहां हालिया वायरल दावे को हूबहू पोस्ट किया गया था। प्राप्त पोस्ट से हमने जाना कि वायरल दावा हालिया दिनों से पूर्व भी वायरल हो चुका है।

इसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने अब मौलाना साजिद रशीदी से फ़ोन पर सीधा संपर्क किया। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने वायरल दावे की जानकारी देते हुए बताया कि वायरल दावा कई साल पहले भी वायरल हो चुका है। उन्होंने बताया कि उक्त दावा फर्जी है, उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है। मौलाना साजिद रशीदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया वायरल दावे में इस्तेमाल की गयी तस्वीर एडिटेड है।