फैक्ट चेक: मलयालम अभिनेत्री अंशिका के साथ मारपीट करने वाला उनका बॉयफ्रेंड नहीं है मुस्लिम, फर्जी दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि अंकिता विजय नामक एक हिन्दू युवती को उसके मुस्लिम बॉय फ्रेंड ने मारपीट की है। यूजर्स इस दावे को लव जिहाद एंगल के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक के वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘सावधान बहनो प्यार करने से पहले सोच लेना कौन है, कहाँ है, क्या किया है !! कन्वर्ट होकर मरना अच्छा है ना? प्यार में मर जाए तो पानी में नहीं डूबता अंगिकता विजय नाम की कम्युनिस्ट सेक्युलर हिन्दू लड़की को अब्दुल से प्यार हुआ और स्वर्ग जाना चाहती थी लेकिन अब्दुल ने जीते जी नर्क दिखा दिया ये है हिन्दू मुस्लिम का प्यार ! जिंदा हो या मरे हिन्दू लड़के या लड़की नर्क का दर्द भोगते हैं (स्व धर्म मृत्यु से श्रेष्ठ: अन्य धर्म खतरनाक) घर जाकर हमने बहुत कुछ समझाया हमें हिन्दू। मुस्लिम भाई भाई कहकर गाली देकर भेजा गया। 8 महीने बाद परिणा‘
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें
फैक्ट चेक :
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है, युवती का बॉयफ्रैंड किसी अन्य समुदाय का नहीं बल्कि बल्कि दोनों एक ही समुदाय के हैं।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल हो रही तस्वीरों को गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजा। इस दौरान हमें ANI द्वारा मार्च 07, 2023 की एक मीडिया रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट में युवती की तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार युवती का नाम अंकिता नहीं बल्कि अनिका विक्रमण है और वह एक मलयालम अभिनेत्री हैं। रिपोर्ट में अभिनेत्री के हवाले से बताया गया है कि उनके साथ उनके दोस्त अनूप पिल्लई ने उनके साथ मारपीट की।
लेख के अनुसार अनिका ने बताया कि वह अनूप पिल्लई नामक अपने दोस्त के साथ वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से कई सालों से उनका शोषण कर रहा है। अनिका द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि जब उसने मुझे दूसरी बार परेशान किया तो मैंने बैंगलोर पुलिस में शिकायत दर्ज की। इससे पहले भी वह उनके साथ-साथ मारपीट कर चुका था। प्राप्त लेख से हमने जाना कि मलयालम अभिनेत्री का कथित बॉयफ्रेंड हिन्दू है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा, खोजने पर हमें टाइम्स नाउ की वेबसाइट पर मार्च 25, 2023 को प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर में अनिका के कथित बॉयफ्रेंड अनूप पिल्लई के हवाले से कहा गया है कि उनके द्वारा अभिनेत्री की पिटाई नहीं की गई। अनूप पिल्लई के हवाले से कहा गया है कि अनिका द्वारा उनपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है।
सटीक जानकारी के लिए हमने बेंगलुरु पुलिस से फ़ोन पर सीधा संपर्क किया। जहां उन्होंने बताया कि वायरल दावा गलत है, मलयालम अभिनेत्री और उनका बॉयफ्रेंड दोनों एक ही समुदाय से हैं। वायरल दावा फर्जी है।
हमारी पड़ताल में या स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हुआ दावा भ्रामक है। वायरल हो रही तस्वीरें अंकिता विजय नाम की किसी युवती की नहीं बल्कि मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण की हैं। इसके अलावा उनके साथ मारपीट करने वाला युवक भी मुस्लिम समुदाय का नहीं है।