Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दामाद से शादी करने की बात करती माँ-बेटी का स्क्रिप्टेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

0 967

फैक्ट चेक: दामाद से शादी करने की बात करती माँ-बेटी का स्क्रिप्टेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला और युवती को देखा जा सकता है। वीडियो में महिला खुद को कथित तौर पर युवती की माँ के रूप में संबोधित कर रही है। वीडियो के जरिए महिला अपनी कथित बेटी के लिए पति ढूंढ रही है, लेकिन वीडियो में इसके साथ ही महिला का कहना है कि वह खुद भी अपनी बेटी के पति के साथ शादी करना चाहती है और वह चाहती है कि उसकी बेटी का पति उस महिला के साथ भी रहे और उसकी बेटी के साथ भी।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक माँ-बेटी के पवित्र रिश्ते पर सवाल करते हुए कहा जा रहे है कि यह कैसी माँ है, जो अपने ही दामाद से शादी करना चाहती है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि “ऐसी मां आपने कभी नहीं देखी होगी जो खुद भी उसी,लड़के से शादी करना चाह रही जो उसका दामाद हो”

फेसबुक का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो को भ्रामक तौर पर शेयर किया जा रहा है असल यह वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है  

वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो Robin K Prank नामक पेज पर मिला। पेज पर प्राप्त वीडियो 6 मिनट 18 सेकंड का है। इस दौरान पूरे वीडियो को गौर करने पर हमने पाया कि इसके 3 मिनट 20 सेकेंड पर अंग्रेज़ी में लिखा एक डिस्क्लेमर मौजूद है। इस डिस्क्लेमर के मुताबिक यह वीडियो सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया है और इसमें किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को आहात करने का इरादा नहीं है।

इसके बाद हमने पेज को गौर किया कि पेज पर हमने देखा कि ऐसे ही कई प्रैंक के वीडियो यहां पर अपलोड किया गया है। इस साथ ही हमने जाना कि Robin k Prank नामक पेज का एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी हैं। जहां ऐसे कई प्रैंक वाले वीडियो अपलोड हुए हैं।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक तौर पर वायरल किया जा रहा है, यह वीडियो मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।