कहर मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’, 150 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात और तूफान की आशंका है। अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दवाब का क्षेत्र पाश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हाल ही में चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में गंभीर रूप धारण कर सकता है।
यह तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा तट को पार कर पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस समय यह तटीय इलाके में प्रवेश करेगा, उस समय इस तूफान की स्पीड 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलेंगे।
कई ट्रेनें कैंसिल
तूफ़ान के चलते भारतीय रेलवे ने ओडिशा से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनों को रद्द् कर दी है। यात्रियों और रेलवे के व्यापक हित में 178 ट्रेनों को रद्द किया गया है। ये ट्रेनें 23 से 25 अक्टूबर तक पुरी से हावड़ा रूट पर बंद रहेंगी। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य रूटों पर भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। पूर्व तट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात दाना को देखते हुए 23, 24 और 25 अक्टूबर को तीन दिनों के लिए 93 डाउन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी एसईआर के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि कैंसिल की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
#ser #IndianRailways pic.twitter.com/UJ8idcVCTf
— South Eastern Railway (@serailwaykol) October 22, 2024
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह
पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अभी तक 13 टीमें तैनात की हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। उसने कहा है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है और इसके बाद यह धीरे-धीरे और तेज होगी। ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने यह सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील इलाकों को पूरी तरह से खाली कराने का निर्देश दिया है कि चक्रवात के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान न पहुंचे।
ओडिशा में तीन दिन के लिए स्कूल कॉलेज बंद
ओडिशा सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, नयागढ़, कटक और खुर्दा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी/पेशेवर संस्थान, पॉलिटेक्निक और आईटीआई तीन दिन (23 से 25 अक्टूबर) के लिए बंद रहेंगे। इन 14 जिलों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।