कार्तिक पूर्णिमा यानी आज के दिन का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन देवता स्वर्ग लोक से उतरकर दीपदान करने पृथ्वी पर आते हैं, इसलिए इस दिन को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। धर्म नगर काशी में इस दिन गंगा स्नान, पूजन, हवन और दीपदान का कार्यक्रम किया जाता है। पूरी काशी को रौशनी से सजाया जाता है और घाटों को दीप जलाकर जगमगाया जाता है। इस सुंदर नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग काशी आते हैं और इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे और देव दीपावली महोत्सव के लिए तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के राजघाट पर देव दीपावली महोत्सव में हिस्सा लेंगे, इस महोत्सव में गंगा नदी के किनारे 11 लाख दीये जलाए जाएंगे। #DevDeepawaliKashi pic.twitter.com/fm0Jj6ErZ1
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 30, 2020
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम ?
पीएम मोदी दोपहर दो बजे के बाद विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजुरी सभास्थल पहुंचेंगे।
वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का लोकार्पण।
खजुरी में एनएच-19 वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना का पीएम मोदी को यहां लोकार्पण करना है। पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को राजातालाब हंडिया सिक्स लेन की सौगात देंगे। इसके बाद पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद पीएम यहां मौजूद 5000 लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राजघाट पर दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच बनाया गया है। जहाँ राजघाट में मंच से प्रधानमंत्री काशीवासियों को संबोधित करेंगे। दोनों ही जनसभाओं (खजूरी और राजघाट) का सोशल मीडिया के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा।
काशी विश्वनाथ में तीन दीपक जलाएंगे पीएम।
दो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) के निर्माण की प्रगति जानेंगे। जनसभा के बाद पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर डोमरी में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा। उसके बाद गंगा के रास्ते पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए शाम करीब 4 बजे बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
राजघाट पर देव दीपावली का करेंगे उद्घाटन।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद शाम साढ़े पांच बजे पीएम मोदी राजघाट जाएंगे और वहां देव दीपावली महोत्सव का दीप जलाकर उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम करीब एक घंटा घाट पर बिताएंगे। शाम साढ़े छह बजे अलकनंदा क्रूज से पीएम मोदी नौका विहार कर देव दीपावली का दीदार करेंगे।
इस दौरान पीएम काशी के विभिन्न घाटों पर दीपोत्सव, सांस्कृतिक आयोजन,दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती,चेतसिंह घाट पर लेजर शो का दीदार करते हुए रविदास घाट पहुचेंगे। रविदास घाट पर पीएम मोदी रविदास पार्क में स्थापित सन्त रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सारनाथ में देखेंगे लाइट ऐंड साउंड शो।
सारनाथ में पीएम मोदी भगवान बुद्ध के जीवन गाथा पर आधारित लाइट ऐंड साउंड शो का दीदार करेंगे। बताते चलें कि लाइट ऐंड साउंड शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध की गाथा सुनाई जा रही है। सारनाथ में लाइट साउंड के दीदार करने के बाद रात 8 बजकर 50 मिनट पर पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अब यहाँ देखें किस तरह देव दीपावली के लिए सजकर तैयार है देवो की नगरी काशी।
Varanasi gets ready to celebrate the auspicious occasion of Dev Deepawali. Just one day to go for the spectacular fusion of laser lights and sound to kick start the divine celebration. #DevDeepawaliKashi @NeelkanthAd @incredibleindia @tourismgoi @myogiadityanath pic.twitter.com/Ne7SFjZX7p
— UP Tourism (@uptourismgov) November 29, 2020
Ready for Dev Deepawali – Ghats of Kashi
Images – Whatsapp Wonderbox#DevDeepawali #DevDeepawaliKashi #KartikPurnima pic.twitter.com/sffu8PAea5
— Anuradha Goyal (@anuradhagoyal) November 29, 2020