Hindi Newsportal

दिल्ली में जारी रहेगा भीषण गर्मी का तांडव, कल से लू के आसार, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

Hot Summers
0 482

दिल्ली-NCR में जारी रहेगा भीषण गर्मी का तांडव, कल से लू के आसार, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

 

राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी राज्यों में गर्मी का कहर जारी रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अगले 3 दिनों तक लू चलने की आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज 17 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा।दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में 17 से 19 अप्रैल को दौरान अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चलने के आसार है। वहीं 17 और 18 अप्रैल को मध्य प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में लू की तीव्रता और तेज हो जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं IMD ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छीटे पड़ने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।