Hindi Newsportal

21 अप्रैल से भारत दौरे पर रहेंगे ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन, गुजरात से करेंगे दौरे की शुरुआत

फाइल फोटो
0 631

21 अप्रैल से भारत दौरे पर रहेंगे ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन, गुजरात से करेंगे दौरे की शुरुआत

रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस हफ्ते भारत के दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। हालांकि वे प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर आ रहे हैं फिर भी रूस यूक्रेन युद्ध में बदलती भू राजनीति के मद्देनजर इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम बोरिस 21-22 अप्रैल को भारत यात्रा पर आएंगे। बता दें कि पीएम बोरिस पहले गुजरात जाएंगे, इसके बाद वह दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को यूके की नई इंडो-पैसिफिक डिफेंस और सिक्योरिटी से भी जोड़ा जा रहा है। ब्रिटेन में बसे भारतीय-ब्रिटिश नागरिकों में से आधे से ज़्यादा गुजराती मूल के हैं। लिहाज़ा डायस्पोरा कनेक्ट के तौर पर भी इसे अहम माना जा रहा है।

भारत यात्रा से पहले पीएम जॉनसन ने रविवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा उन महत्वपूर्ण मुद्दों को फोकस करेगी जो दोनों देशों के लोगों के लिए काफी मायने रखती हैं। इसमें रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक के मुद्दे शामिल हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.