21 अप्रैल से भारत दौरे पर रहेंगे ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन, गुजरात से करेंगे दौरे की शुरुआत
रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस हफ्ते भारत के दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। हालांकि वे प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर आ रहे हैं फिर भी रूस यूक्रेन युद्ध में बदलती भू राजनीति के मद्देनजर इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम बोरिस 21-22 अप्रैल को भारत यात्रा पर आएंगे। बता दें कि पीएम बोरिस पहले गुजरात जाएंगे, इसके बाद वह दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे।
यूके के PM बोरिस जॉनसन इस सप्ताह पहली बार PM के रूप में गुजरात और दिल्ली का दौरा करेंगे। साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा: यूके सरकार (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/NP9qAva0fI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2022
जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को यूके की नई इंडो-पैसिफिक डिफेंस और सिक्योरिटी से भी जोड़ा जा रहा है। ब्रिटेन में बसे भारतीय-ब्रिटिश नागरिकों में से आधे से ज़्यादा गुजराती मूल के हैं। लिहाज़ा डायस्पोरा कनेक्ट के तौर पर भी इसे अहम माना जा रहा है।
भारत यात्रा से पहले पीएम जॉनसन ने रविवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा उन महत्वपूर्ण मुद्दों को फोकस करेगी जो दोनों देशों के लोगों के लिए काफी मायने रखती हैं। इसमें रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक के मुद्दे शामिल हैं।