Hindi Newsportal

दिल्ली-यूपी में जारी है शीतलहर का कहर, पहाड़ी इलाकों में हो रहा है भारी हिमपात

0 28

दिल्ली-यूपी में जारी है शीतलहर का कहर, पहाड़ी इलाकों में हो रहा है भारी हिमपात

उत्तर भारत में अब काकड़े की ठंड शुरू हो गयी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार भारी बर्फ़बारी हो रही है। इसके चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का दौर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में भी पारा लुढ़क गया है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में बीते दिन यहां सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार को दिल्‍ली में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, आज और कल भी न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। वहीं, अध‍िकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। वहीं, दिल्‍ली में प्रदूषण की स्थित‍ि बनी हुई है।यहां कई दिनों से एक्‍यूआई 200 के पार दर्ज किया जा रहा है।

वहीं बात करें यूपी की तो अब यहाँ भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा दर्जनभर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के करीब है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, इटावा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,  मेरठ, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुज्जफरनगर, सहारनपुर सहित आस पास के जिलों में कोल्ड वेब का असर दिखेगा।

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

आईएमडी के मुताबि‍क, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल 16 और 18 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं केरल में 17 दिसंबर को भी कुछ जगहों पर भारी बारिश जैसे हालात बन सकते हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं.

इसके अलावा लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी आज भारी बारिश की स्थित‍ि बन रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 17 और 18 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.