दिल्ली: नहीं थम रहा है बम की धमकियों का सिलसिला, राजधानी में कई स्कूलों को फिर से मिली धमकी
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कम से कम चार स्कूलों को बम की धमकी मिली है।
4 schools in Delhi received bomb threat emails today. Fire officals and police on the spot. Nothing suspicious found yet: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 13, 2024
बता दें कि यह ईमेल के माध्यम से दी गयी है। इस बार धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को दी गई है। धमकी मिलते ही स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। अग्निशमन अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
गौरतलब है कि है कि तीन दिन पहले भी दिल्ली के दो स्कूलों डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह भी धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी। इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन सभी बच्चों को घर भेज दिया है। धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने अपने बयान में डीपीएस और जीडी गोयनका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध तथ्य बाहर निकलकर सामने नहीं आया है।