Hindi Newsportal

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर अब तक की सारी अपडेट्स, पढ़ें

File Image
0 1,312

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति अनियमितता मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोबीती 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ED ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर यह कार्रवाई की थी। कई समन नजरअंदाज करने पर प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसी के बाद से सीएम केजरीवाल अभी 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

बीती 21 मार्च को हुई गिरफ़्तारी के बाद से इस मामले में अब तक क्या कुछ हुआ- 

  • सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद ED ने उन्हें दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां  प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जज से दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है, ताकि इस हाईप्रोफाइल मामले में उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें करीब 6 दिन यानी 28 मार्च तक के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया था।
  • सीएम केजरीवाल ने जेल से ही अपनी सरकार को चलाने का फैसला लिया और अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया। इसके बाद 23 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहकर जेल से ही अपना पहला आदेश जारी किया है। यह ऑर्डर दिल्ली के जल विभाग को लेकर दिया गया था।
  • इसके बाद केजरीवाल की लीगल टीम ने दिल्ली हाई कोर्ट में उनकी गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने 27 मार्च को सुनवाई करते हुए याचिका को ख़ारिज कर दिया था। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हिरासत के दौरान ईडी ने कुछ तथ्य एकत्र किए होंगे, जो वो सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने रखना चाहते होंगे। यह तथ्‍य इस याचिका के लिए भी जरूरी होंगे। ईडी को सुने बिना हम इसपर फैसला नहीं ले सकते। मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।  इसके साथ ही दिल्ली HC ने मुख्य याचिका के साथ-साथ याचिकाकर्ता की अंतरिम रिहाई की अर्जी पर 2 अप्रैल तक ED से जवाब मांगा है।
  • इसके बाद 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड की अवधी समाप्त होने पर उन्हें दोबारा दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उनकी रिमांड को बढ़ाते हुए सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में पर भेज दिया था। बता दें कि इस बार जांच एजेंसी की तरफ से अदालत से 7 दिनों की रिमांड मांगी गयी थी।
  • इस दौरान अमेरिका ने सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसपर भारत सरकार ने उनकी जोरदार फटकार लगाई थी।
  • इसके बाद सीएम केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने 31 मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान में एक विशाल रैली की थी, जिसमें विपक्ष के 26 दलों से तम्माम दिग्गज नेता शामिल हुए थे।
  •  1 अप्रैल को सीएम केजरीवाल की ED रिमांड ख़त्म होने पर उन्हें शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिर से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
  • इसके बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका दायर की थी। जिसे हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।
  • इसी के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.