ताज़ा खबरें

दिल्ली: धुंध की चादर से लिपटी राजधानी, ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में बरकरार AQI

दिल्ली: धुंध की चादर से लिपटी राजधानी, ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में बरकरार AQI

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में अभी भी प्रदूषण का पहरा छाया हुआ, सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की परत देखने को मिली। बता दें कि हवा चलने के बावजूद दिल्ली के ​एक्यूआई में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक इससे राहत पाने की संभावना थोड़ी कम देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 11 नवंबर 2024 को दिल्ली में मध्यम स्तर का धुंध रह सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार भीकाजी कामा प्लेस इलाके में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।

बता दें कि भले ही दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेहद बदतर हैं, लेकिन पिछले 7 दिनों के अंदर AQI में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है. यह 400 से सीधा 300 तक पहुंचा है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI अलग-अलग था। आनंद विहार में 353, जहांगीरपुरी में 377 और  बवाना में यह 390 दर्ज किया गया. राहत की बात ये है कि रविवार को AQI कहीं भी 400 के पार नहीं पहुंचा।

दिल्ली में नवंबर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 दर्ज किया जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। रविवार की शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा।

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button