दिल्ली: धुंध की चादर से लिपटी राजधानी, ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में बरकरार AQI
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में अभी भी प्रदूषण का पहरा छाया हुआ, सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की परत देखने को मिली। बता दें कि हवा चलने के बावजूद दिल्ली के एक्यूआई में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक इससे राहत पाने की संभावना थोड़ी कम देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 11 नवंबर 2024 को दिल्ली में मध्यम स्तर का धुंध रह सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। pic.twitter.com/1IwKdBdVIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार भीकाजी कामा प्लेस इलाके में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार भीकाजी कामा प्लेस इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।
(वीडियो ड्रोन से सुबह 7:20 बजे शूट की गई है।) pic.twitter.com/d5vq4v7KzT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2024
बता दें कि भले ही दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेहद बदतर हैं, लेकिन पिछले 7 दिनों के अंदर AQI में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है. यह 400 से सीधा 300 तक पहुंचा है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI अलग-अलग था। आनंद विहार में 353, जहांगीरपुरी में 377 और बवाना में यह 390 दर्ज किया गया. राहत की बात ये है कि रविवार को AQI कहीं भी 400 के पार नहीं पहुंचा।
दिल्ली में नवंबर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 दर्ज किया जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। रविवार की शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा।
एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.