Hindi Newsportal

Delhi: केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

0 2,182

Delhi : केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

 

पोंगल उत्सव के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के दिल्ली में उनके आवास पर एक समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने पोंगल उत्सव के विधि-विधानों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के साथ ही साथ पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में शामिल हुए।

 

इस ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री ने अपन संबोधन में कहा कि पोंगल के दिन तमिलनाडु के हर घर से पोंगल धारा का प्रवाह होता है।  मेरी कामना है कि उसी तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे।

पोंगल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पोंगल के अवसर पर तमिल महिलाएं अपने घर के बाहर डिजाइन बनाती हैं। जिसमें आटे से डॉट्स बनाती हैं और बाद में डॉट्स को कॉलम से जोड़ती हैं और हर कॉलम का अपना अलग महत्व है… हमारी देश और उसकी विविधता भी इसके कॉलम जैसी है। जब देश का कोना-कोना एक दूसरे से भावात्मक रूप से जुड़ता है तो हमारी नई ताकत उत्पन्न होती है… बीते समय में काशी और सौराष्ट्र संगमम जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन शुरू हुए हैं। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में हमारे तमिल भाई बहन उत्साह से हिस्सा लेते हैं।  पोंगल का त्योहार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है… यही भावना 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की सबसे बड़ी ताकत है।