Hindi Newsportal

Cyclone Nivar: तमिलनाडु के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान निवार, भारी बारिश का अलर्ट जारी

Cyclone Nivar
0 475

कोरोना की मार झेल रहे तमिलनाडु और पुडुचेरी के सामने एक और और मुसीबत सामने खड़ी है, मौसम विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो कि चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदल सकता है, जो कि 25 नवंबर को काफी सक्रिय हो सकता है और ये तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamilnadu and Puducherry) के तटों को पार करेगा, इस तूफान का नाम ‘निवार’ (Cyclone Nivar) रखा गया है।

इस तूफ़ान “निवार” की वजह से चेन्नई में भारी बारिश पड़ सकती है और तो और मामल्लपुरम और कराईकल क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है, जिसकी वजह से बुधवार दोपहर तक चेन्नई में भारी बारिश की संभावना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक छह से दस सेंटीमीटर तक बारिश पड़ सकती है।

NDRF ने 6 टीमों को किया तैनात।

गौरतलब है कि इस तूफान के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा बचाव दल ने अपनी छह टीमों को कूड्डालोर और चिदंबरम शहर में भेज दिया है। वहीँ भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद एनडीआरएफ ने अपनी छह टीमों को इन दो शहरों में तैनात कर दिया है।

 

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | बीते 24 घंटों में 44,059 नए मामले दर्ज, अब कुल संक्रमित 91 लाख के पार

25 नवंबर तक मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी ।

इस तूफान के मद्देनज़र 25 नवंबर तक मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दे दी गई है। वहीँ चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विभाग के डिप्टी निदेशक एस बालाचंद्रन का कहना है कि तटीय जिलों में सोमवार से ही बारिश पड़ सकती है जो कि धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदल जाएगी। इसके अलावा नागापट्टिनम जिले में सभी विभाग अलर्ट पर हैं, सभी मछुआरों को किनारे पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी दिशा निर्देश किये जारी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram