Hindi Newsportal

उत्तरप्रदेश में 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ आज से खुले कॉलेज और यूनिवर्सिटी, इन नियमों का सख्ती से करे पालन

File Image
0 405

कोरोना संक्रमण के कारण करीब 8 महीने से बंद उत्तर प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी आज से खुल गए है। महीनों बंद रहने के बाद न केवल इन शिक्षण संस्थानों को आज खोला जा रहा है बल्कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फिजिकल क्लासेज की छूट भी है। इधर लखनऊ यूनिवर्सिटी में शताब्दी वर्ष समारोह के चलते 25 नवंबर तक क्लासेज बंद हैं। इस समारोह के बाद यानी 25 नवंबर के बाद यूनिवर्सिटी फिजिकल क्लासेज पर फैसला लेगी। इसके अलावा अन्य विश्विद्यालय भी अब अपने हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिजिकल क्लासेज चला सकते हैं।

50 फीसदी विद्यार्थी ही रहेंगे मौजूद।

यूपी सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की है जिसमे कई नियमों का सख्ति से पालन करने का हिदायत है। निर्देशों में ये भी कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे। कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है वही निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा गया है कि सभी छात्रों को फेस कवर या मास्क पहनना होगा।

ये भी पढ़े : Cyclone Nivar: तमिलनाडु के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान निवार, भारी बारिश का अलर्ट जारी

विद्यार्थियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा।

  • मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
  • छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए.
  •  हॉस्टल में एक कमरे में सिर्फ एक छात्र को रहने की अनुमति.
  • कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, शिक्षक और कर्मचारी संस्थान में प्रवेश नहीं करेंगे.
  • छात्रों को ऐसी गतिविधियां विकसित करनी चाहिए जो प्रतिरक्षा बढ़ाने में उपयोगी हों. इनमें व्यायाम, योग, ताजे फल
  • खाना, स्वस्थ्य भोजन और समय से सोना शामिल है.
  • छात्रों को कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.
  • बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
  •  विजिटर्स को कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • फिलहाल बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक.
  • स्टूडेंट्स लैपटॉप, स्टेशनरी, नोटबुक शेयर नही करेंगे.
  • विभिन्न स्थानों से आ रहे स्टूडेंट्स को 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा.
  • मेस में खाने के समय छोटे-छोटे बैच में छात्रों को बुलाया जाएगा.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram