भारत में पिछले 24 घंटे में CoronaVirus के कुल 1,549 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि बीते दिन से 12 फीसदी कम हैं. पिछले 24 घंटे में दैनिक Positivity रेट 0.40% और साप्ताहिक Positivity रेट 0.40% दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हुई हैं.
आपको बतादें कि भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा (Corona Death in India) 516,510 पहुंच गया है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2,652 लोग ठीक हुए है और रिकवरी दर वर्तमान में 98.74% रही है. अब तक कुल 42, 467, 774 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. जबकि कोरोना वायरस के देश में इस समय 25,106 एक्टिव मामले हैं.