नॉर्थ कोरिया में कोरोना विस्फोट, तीन दिन में 8 लाख से अधिक मामले
कोरोना महामारी के कहर से पूरी दूनिया बेहाल है। अब उत्तर कोरिया में भी कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। बीते तीन दिनों में ही देश में कोरोना के 820,620 मामले सामने आए। जिनमें तकरीबन 324,550 मरीजों का इलाज अभी जारी है, वहीं रविवार को 15 लोगों ने जान गंवाई।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया में कोरोना का पहला केस आने के बाद से लॉकडाउन लगा दिया गया है, गुरुवार को वहां कोरोना का पहला केस आया था. उत्तर कोरिया पिछले दो सालों से कह रहा था कि उसके यहां कोरोना के कोई मामले नहीं हैं, लेकिन हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं।
उत्तर कोरिया में अब रोजाना बड़ी संख्या में नए मामलों देखने को मिल रहे हैं। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पुष्टि की कि राजधानी प्योंगयांग में अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले देखने को मिलें। जिसके बाद किम जोंग उन ने लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया।
बीते दिनों में नॉर्थ कोरिया द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कोरोना का प्रकोप अप्रैल में राजधानी प्योंगयांग में शुरू हुआ था। इसके बाद राजधानी में 15 और 25 अप्रैल को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहना था। जिसके बाद नार्थ कोरिया में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गयी। इस पर नार्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने शनिवार को कहा, “डीपीआरके की स्थापना के बाद से हमारे देश में घातक बीमारी का प्रसार एक बड़ी उथल-पुथल पैदा कर रहा है.”