Hindi Newsportal

बिना ग्रेजुएशन डीग्री आप कमा सकते हैं लाखों रुपए, स्पेशल स्किल्स आपको बना सकती हैं कामयाब

0 499

बिना ग्रेजुएशन डीग्री आप कमा सकते हैं लाखों रुपए, स्पेशल स्किल्स आपको बना सकती हैं कामयाब

भारत में लोग अक्सर एक व्यक्ति की डिग्री देखकर उनके सफल होने या कामियाब होने का अनुमान लागते हैं। कुछ साल पहले तक तो ग्रेजुएशन की डिग्री के बिना व्यक्ति को कोई मामूली नौकरी मिलना भी असंभव हुआ करता था। लेकिन अब वो दौर गुजर चुका है। आज के समय में आपके कामयाब होने का प्रमाण आपकी डिग्री नहीं बल्कि आपकी मेहनत और लगन है।

अब बिना स्नातक यानी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए भी आप आसानी से एक सफल व कामयाब इंसान बन सकते है। आपकी मेहनत और लगन ही आपको कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकती है, इसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य नहीं है। आईये जानते हैं आज ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में जिसमें ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए बिना ही आप साल में कमा सकते हैं लाखों रुपए।

स्टॉक मार्किट प्रोफेशन 

इस प्रोफेशन से जुड़ने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। उम्मीदवारों को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) के साथ पंजीकरण करने की आवश्यकता है। उम्मीदवारों को अपने ग्राहकों के लिए स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए निवेश और पूंजी बाजार की अच्छी जानकारी और समझ होनी चाहिए। इस क्षेत्र में विशेष रूप से बोनस के रूप में कमाई की बहुत बड़ी गुंजाइश है।

कमर्शियल पायलट

इस पेशे से जुड़ने के लिए आपके पास किसी डिग्री या किताबी योग्यता की कोई खास जरुरत नहीं है। आप किसी संबद्ध स्कूल से पायलट का डिप्लोमा लेकर एक कमर्शियल पायलट बन सकते हैं। लेकिन कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपनी साइंस के विषयों सहित किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशन बोर्ड से अपनी 12 वीं क्लास जरुर पास की हो. कमर्शियल पायलट के पेशे में आप लगभग 5-6 लाख रुपये तक प्रत्येक माह कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट

मौजूदा दौर में सोशल मीडिया एक्सपर्ट होना एक बेहतरीन काम है। आजकल सभी काम वेबसाइट्स के जरिए किए जाते हैं। वेबसाइट का नाम आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्टस की सलाह की जरूरत पड़ती है। अगर कंपनी अपने ब्रांड को मार्किट में उतारना चाहती है तो उसके लिए भी सोशल मीडिया एक्सपर्ट की सलाह लेना आज के समय में जरूरी हो गया है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट बनने के लिए आपको इंटरनेट और मार्किट की अच्छी जानाकरी होनी चाहिए। एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट महीने में करीब 60 हजार रुपए तक कमा सकता है।

वेब डेवलपर

आज के इंटरनेट और डिजिटल युग में वेब डेवलपर के पेशे की जॉब मार्केट में काफी ज्यादा मांग है और एक सफल वेब डेवलपर बनने के लिए आपके पास केवल वेबसाइट्स और इंटरनेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इस पेशे को अपनाने पर शुरू में आपको 8 -10 हजार रुपये हर महीने मिलता है और अनुभव बढ़ने के साथ ही आपकी कमाई भी बढ़ने लगती है और कुछ सालों के बाद एक काबिल वेब डेवलपर 80 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक हर महीने कमा सकता है।

फ्रीलांस फोटोग्राफर

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो यह पेशा भी आपको ढेरों रुपयों की कमाई करवा सकता है। इस पेशे में आप लगभग 50 हजार रुपये तक प्रति माह कमा सकते हैं। विभिन्न वेबसाइट्स, सोशल मीडिया फ़ोरम्स, ट्रेवल पोर्टल, फैशन इंडस्ट्री और अन्य कई संबद्ध प्राइवेट कंपनियों और सरकारी विभागों में फोटोग्राफी प्रोजेक्ट्स का काम कर सकते हैं। अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद आप संबद्ध ऑनलाइन/ ऑफलाइन कोर्स करके यह पेशा अपना सकते हैं। एक अच्छा पेशेवर फ्रीलांस फोटोग्राफर 50 हजार रुपये प्रति माह तक कमा सकता है।

जिम ट्रेनर

10वीं क्लास पास करके भी आप इस पेशे में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। आजकल सभी लोग हेल्थ कॉन्शियस हो गए हैं। विभिन्न कंपनियां और सरकारी विभाग भी आजकल अपने यहां फिटनेस ट्रेनर्स को जॉब पर रखते हैं। इस पेशे में एवरेज कमाई 75 हजार रुपये मासिक तक हो सकती है।