Hindi Newsportal

असम में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हुए हालात, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

Visuals of areas flooded in Assam after incessant rainfall
0 838

असम में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हुए हालात, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

 

असम में लगातार हो रही बारिश के कारण दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के अनुसार दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई रिहायशी तथा वाणिज्यिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। सेना के जवानों ने कल रात कछार जिले के बालिचरा और बरखोला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाया।

 

 

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों से अब तक भूस्खलन की खबर है। हाफलोंग इलाके में करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित है। दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। भारतीय सेना के जवानों ने कल रात कछार जिले के बालिचरा और बरखोला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाया है।

बारिश और भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 26 जगहों पर पानी भर गया है या फिर पटरी के नीचे से मिट्टी कट गई है। भारी बारिश का अलर्ट मिलने पर हमने सभी ट्रेन को नियंत्रण में लिया था। अभी 2 ट्रेनें फंसी हैं जिसमें यात्रियों का बचाव कार्य चल रहा है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.