COVID-19 Update: गुरूवार सुबह सामने आए आंकड़ों के चलते भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,275 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले यह 2.1 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं इस दौरान देश में कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,23,975 पर पहुंच गया है. राहत की बात है कि मौतों में भी बीते दिन के मुकाबले कमी आई है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,719 हो गई है. बीते 24 घंटों में 3,010 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,47,699 हो गई है.
कोरोना वायरस अपडेट
कुल मामले: 4,30,91,393
सक्रिय मामले: 19,719
कुल रिकवरी: 4,25,47,699
कुल मौत: 5,23,975
कुल वैक्सीनेशन: 1,89,63,30,362