Hindi Newsportal

COVID अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटों में 4,518 नए मामले दर्ज, 9 लोगों की मौतें

फाइल फोटो
0 469

COVID-19 Update: सोमवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4,518 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 25,782 हो गई है.

 

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,701 पर पहुंच गया है.  वहीं 2,779 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.

 

कोरोना वायरस अपडेट

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ताजा मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में कोविड-19 की तैयारी तेज कर दी है. राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में मुंबई में 961 मामलों के साथ 1,494 मामले दर्ज किए.

 

करण जौहर का बर्थडे बैश संक्रमण के कम से कम 50 मामलों के साथ ‘कोविड हॉटस्पॉट’ में बदल गया. रिपोर्टों के अनुसार, शाहरुख खान, और आदित्य रॉय कपूर उन लोगों की सूची में शामिल हैं.

 

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 343 नए मामले सामने आए, सकारात्मकता दर लगभग 1,91 प्रतिशत है.