Hindi Newsportal

CBSE Syllabus Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसा तंज, सीबीएसई को बताया ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ सप्रेसिंग एजुकेशन’

File Image
0 431

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए सीबीएसई को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सप्रेसिंग एजुकेशन बताया. सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के इतिहास और राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से कई अध्यायों को हटाने के बाद कांग्रेस नेता की ओर से यह टिप्पणी आई है.

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीबीएसई पाठ्यक्रम में संशोधन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने उसे ‘राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर’ करार दे दिया.

 

राहुल गांधी ने ट्विटर पर राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर लिखकर एक ग्राफिक पोस्ट किया है. ग्राफिक्स में लोकतंत्र और विविधता, कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव, गुटनिरपेक्ष आंदोलन, मुगल दरबार, औद्योगिक क्रांति, फैज की कविताएं जैसे विषयों को काटने वाली मशीन को दिखाती है.

आपको बता दें कि हालही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय, मुगल दरबारों के इतिहास, शीत युद्ध और इतिहास साथ ही राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम से औद्योगिक क्रांति से संबंधित आध्यायों को हटाने की घोषणा की गई है. जिसके बाद ही राहुल गांधी ने इस बदलाव पर निशाना साधते हुए यह तंज कसा है.