नई दिल्ली: CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को आज यानी शनिवार को तलब किया है. CBI द्वारा यह उन्हें भेजा गया दूसरा समन है, पहला समन 4 फरवरी को भेजा गया था.
#CBI ने नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में बिहार के उप
मुख्यमंत्री और राजद नेता #TejashwiYadav को आज तलब किया है। CBI द्वारा यह उन्हें भेजा गया दूसरा समन है, पहला समन 4 फरवरी को भेजा गया था: एजेंसी के अधिकारी pic.twitter.com/AtA9sDvZ8N— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 11, 2023
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 4 फरवरी को भी सीबीआई ने जांच के लिए बुलाया था, लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे. वह इस बीच लगातार दिल्ली में रहे.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए। 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है। इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं?
गौरतलब है कि 2006-07 में एक कंपनी एकके इंफोसिस्टम ने 6-7 जमीनें रजिस्ट्री कराईं थीं. उस समय रजिस्ट्री में लगभग 2 करोड़ की कीमत जमीनों की दिखाई गई थी, जबकि मार्केट वैल्यू लगभग 10 करोड़ थी. बाद में इस कंपनी में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने इंट्री कर कर ली थी.