Bigg Boss OTT 3 की आज से हुई शुरुआत, अभिनेता अनिल कपूर ने की शो की होस्टिंग, जमाया रंग
बिग बॉस OTT 3 की आज से शुरुआत हो गयी है। जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड प्रीमियर का धमाकेदार आगाज हो चुका है। स सीजन में दर्शकों को एंटरटेनमेंट और थ्रिल का डबल डोज मिलेगा। बता दें कि इस बार शो को सलमान खान नहीं बल्कि अभिनेता अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। यही वजह है कि फैंस और भी अति उत्साहित नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3′ का ग्रैंड आगाज हो गया है। मंच पर शो के नए होस्ट अनिल कपूर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आए हैं। कुछ दिनों पहले अनिल कपूर के साथ इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था। इसके साथ ही जियो सिनेमा ने शो के 24/7 लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा कर दी है। बता दें कि शो के प्रतियोगियों की एक सूची सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।
- बिग बॉस ओटीटी 3′ की पहली कंटेस्टेंट दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल यानि चंद्रिका दीक्षित बनी. जो पर्पल साड़ी पहनकर स्टेज पर आई. जिन्होंने अपनी लाइफ की स्ट्रगल भरी स्टोरी सभी को बताई।
- बिग बॉस ओटीटी 3′ के दूसरे प्रतियोगी रणवीर शौरी हैं। रणवीर को ‘जिस्म’, ‘लक्ष्य’ ‘खोसला का घोसला’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘मिथ्या’, ‘भेजा फ्राई’ और ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। हाल ही में अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे।
- बिग बॉस ओटीटी सीजन 3′ की तीसरी प्रतिभागी शिवानी कुमारी हैं। शिवानी कुमारी मंच पर आते ही अनिल कपूर को देखकर भावुक हो गईं और अपने परिवार का दुख साझा कर होस्ट को भी भावुक कर दिया।
- फेमस सोशल मीडिया स्टार और एक्टर विशाल पांडे भी इस सीजन में अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. शो में उन्होंने व्हाइट कोटपेंट में एंट्री ली।
- पत्रकार दीपक चौरसिया के लिए एक अस्थायी ‘ब्रेकिंग न्यूज’ मंच तैयार किया गया है। उन्हें विशाल और लव से तीखे सवाल पूछते देखा जा रहा है। जानकारी हो कि दीपक चौरसिया शो के सातवें प्रतियोगी हैं।