अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत हुई है क्योंकि वन बिग ब्यूटिफुल बिल अमेरिकी संसद में पास हो गया है. ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हो गया है. 218 सांसदों ने बिल का समर्थन किया. वहीं 214 सांसदों ने इस विधेयक के खिलाफ वोट डाले. सदन ने जैसे ही इस टैक्स विधेयक को अंतिम मंजूरी दी, बिल को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेज दिया गया. इस बिल का पास होना ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
ट्रम्प ने कहा, “प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन ने अभी-अभी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ पारित किया है.” हमारी पार्टी पहले से कहीं ज़्यादा एकजुट है, और हमारा देश “हॉट” है.
ट्रम्प ने बिल पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल होने के लिए सभी अमेरिकी कांग्रेसियों/महिलाओं और सीनेटरों को आमंत्रित किया. “हम कल व्हाइट हाउस में शाम 4 बजे ईएसटी पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित करने जा रहे हैं. सभी कांग्रेसियों/महिलाओं और सीनेटरों को आमंत्रित किया गया है. हम साथ मिलकर अपने देश की आज़ादी और हमारे नए स्वर्ण युग की शुरुआत का जश्न मनाएँगे. संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग पहले से कहीं ज़्यादा समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित होंगे,” ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा.
ट्रंप ने कहा, “सदन के स्पीकर माइक जॉनसन, सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून और कांग्रेस के सभी बेहतरीन रिपब्लिकन सदस्यों का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे वादों को पूरा करने में हमारी मदद की और बहुत कुछ किया. साथ मिलकर हम ऐसी चीजें कर सकते हैं, जिनकी एक साल पहले तक कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. हम काम करते रहेंगे और जीतते रहेंगे – बधाई हो अमेरिका!”
इस विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के साइन के लिए भेज दिया गया है. विधेयक पर मतदान के दौरान दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर डेमोक्रेट्स के पक्ष में मतदान किया. इस बिल के पास होने से ट्रंप की कई प्रमुख नीतियों को कानूनी ताकत मिल गई, जिनमें मास डिपोर्टेशन (बड़ी संख्या में प्रवासियों को वापस भेजना), सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च, और पहले कार्यकाल की टैक्स छूट को आगे बढ़ाना शामिल हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.