Hindi Newsportal

संसद के मानसून सत्र के पहले सरकार की सर्वदलीय बैठक आज, नहीं पहुंच पाए पीएम मोदी

0 558

संसद के मानसून सत्र के पहले सरकार की सर्वदलीय बैठक आज, नहीं पहुंच पाए पीएम मोदी

 

सोमवार यानी 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे।  लेकिन उससे पहले आज यानी रविवार को इसपर चर्चा के लिए सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। दिल्ली स्थित संसद भवन की पुरानी बिल्डिंग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। बैठक में भाजपा के नेताओं समेत कांग्रेस के भी कई नेतागणों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

इस सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी नहीं पहुंच पाए। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया और ट्वीट कर पूछा कि क्या यह असंसदीय नहीं है? जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है?’

 

 

 

आज इस सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों ने महंगाई, ‘असंसदीय शब्द’ विवाद और अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने की मांग के मुद्दों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त होगा।